जौनपुर, 30 मई (हि.स.)। जिले के मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के कमालपुर गांव में बुधवार की रात आई बरात में बिषाक्त भोजन करने से 18 बाराती बीमार हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी धर्म नारायण मिश्र के यहां देवगढ़ कमासिन रानीगंज प्रतापगढ से बरात आई थी। स्वागत सत्कार द्वारचार के बाद घराती एवं बरातियों ने भोजन किया। भोजन करते ही लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। लोगों को पेट दर्द-उल्टी और दस्त शुरु हो गया। इसको लेकर घराती एवं बरातियों में अफरा-तफरी मच गई।
आनन-फानन में कमालपुर निवासी पुष्पा (23), मोहन (30), मुरारी (28) , पायल (20), सोनाली (16), लाडो (17), सुजीत (27), रेनू (20), सुनीता (19), गुड़िया (14), वर्षा (21), नीलम (30), शांति (35), गीता देवी (40) और बारातियों में गण देवगढ़ कमासिन रानीगंज प्रतापगढ निवासी विजय कुमार (40), रामनारायण (35), सतीश (34), नंदलाल (40) और प्रेम नारायण (38) को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 14 लोगों को घर भेज दिया लेकिन चार का उपचार अभी अस्पताल में चल रहा है।
डॉक्टर आरपी सिंह का कहना है कि भोजन विषाक्त होने के कारण सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद 14 लोगों को छुट्टी दे दी गई है जबकि चार लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। स्थिति उनकी भी सामान्य है।