वाशिंगटन, 09 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में इन दिनों हो ही भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर पानी भर गया है और व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी पानी घुस गया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कम वक्त में भारी बारिश के कारण कार चालक अपनी गाड़ियों के ऊपर खड़े हो गए। वहीं मेट्रो स्टेशन पर पानी भरने के कारण मेट्रो यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नेशनल वेदर सर्विस ने ट्विटर पर चेतावनी दी है कि यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। निचले इलाकों और सड़कों से दूर रहें। उल्लेखनीय है कि वाशिंगटन डीसी के मेयर मरियल बोजर ने ड्राइवरों से आग्रह किया है कि वे सड़कों से दूर रहे।