असम : लगातार बारिश से कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
दरंग (असम), 23 मई (हि.स.)। चक्रवाती तूफान के कारण असम में पिछले बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इस वर्ष की पहली बारिश के कारण राज्य के कई नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि होई है। कुछ इलाकों में तटबंधों को तोड़कर नदियों का पानी ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर फसलों को बर्बाद कर रहा है।
इस कड़ी में दरंग जिला में धनश्री नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के चलते कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दरंग जिला के कोपाटी और शिलबरी गांव पंचायत के अंतर्गत घिलाघारी, रंगागड़ा पथार, भवपुर, रहमानपुर, नाउरसिचा, बेजीमारी, कछारीभेटीटोप, चार नंबर शियालमारी आदि गांवों में नदी के तटबंध टूटने से पानी घुस गया है।
बाढ़ के पानी में सड़क-रास्ते, खेती व कुछ लोगों के घर डूब गए हैं। इस नई मुसीबत से ग्रामीणों से काफी परेशानी हो रही है। लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।