झारखंड में चुनाव है, घोषणाओं की बहार है..
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है, लिहाजा शिलान्यासों, उद्घाटनों और बड़ी-बड़ी घोषणाओं का दौर जारी है । राज्य में वेलफेयर स्कीम्स की बाढ़ आ गई है । क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष । जनता को लुभाने के लिए नई-नई घोषणाओं को होड़ सी लगी है ।
सभी दलों की नजरें खास तौर से आधी आबादी यानि महिला वोटरों पर टिकी हुई हैं । महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों के सामाजिक सुरक्षा की भी दुहाई दी जा रही है । वॉइस मैसेज के जरिए जनता से संपर्क साधे जा रहे हैं ।
दरअसल चुनाव नजदीक आते ही महिलाओं की सियासी चिंता शुरू हो जाती है । झारखंड में भी सभी पार्टियां महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए नई-नई योजनाओं की घोषणा कर इसे ‘महिला सम्मान’ से जोड़ने की कोशिश कर रही हैं ।
राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार ने अगस्त 2024 से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरू की है। इसके तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर माह 1000 रुपए की राशि दी जा रही।
सरकार के इस दांव के जवाब में भाजपा गोगो दीदी सम्मान योजना लेकर आई है । वह इसके जरिए हर महीने सभी महिलाओं, बेटियों को इक्कीस सौ रुपये देने का भरोसा दिला रही है । भाजपा की इस पहल को देख सत्तारूढ झामुमो ने जेएमएम सम्मान योजना लाने की घोषणा कर दी है। अब महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपए देने का भरोसा दिलाया गया है जिसे लागू करने को लेकर वह निर्वाचन आयोग से परमिशन के इंतजार में है।
भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का दावा है कि यह योजना राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर लागू की जाएगी। राज्य की हर गरीब परिवार की महिला और बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 18-60 आयु वर्ग की महिलाओं को सालभर में 25,000 रुपये मिलेंगे।
योजना को लेकर बीजेपी कितना सीरियस है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि , राज्य सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा की आपत्तियों के बावजूद भाजपा की ओर से फॉर्म भरवाने का अभियान जारी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना का फॉर्म भरवाने वालों के खिलाफ रिश्वतखोरी का केस दर्ज करने का निर्देश सभी जिलों के डीसी को दिया है , जबकि उनकी पार्टी जेएमएम ने चुनाव आयोग से इसे रोकने की मांग की है।
बहरहाल पांच अक्टूबर से प्रदेश भाजपा की ओर से गोगो दीदी योजना का फॉर्म भराने के लिए करीब उनतीस हजार बूथों पर अभियान चलाया जा रहा है। अबतक पच्चीस लाख से अधिक फॉर्म भरवा लिए जाने की सूचना है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आयोग से गोगो दीदी योजना को लेकर शिकायत करने के साथ ही झामुमो सम्मान योजना का लाभ देने के लिए आयोग से इजाजत मांगी है। उसने कहा है कि यदि भाजपा की ओर से गोगो दीदी योजना का फॉर्म भराया जाना सही है तो वह भी जेएमएम सम्मान योजना का आवेदन लोगों से कराएगा । इसके तहत हर माताओं-बहनों को हर साल 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
झारखंड निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार, राज्य में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं। इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है। राज्य में चुनाव के दौरान महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है और वो निर्णायक भी साबित होती रही हैं। ट्राइबल के लिए 28 रिजर्व सीटों में से 10 सीट तो ऐसी हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से भी ज्यादा है।
कोल्हान के मझगांव में महिला मतदाता की संख्या लगभग 51 प्रतिशत है। लिट्टीपाड़ा (संथाल परगना) में भी महिलाओं की संख्या पुरुष से ज्यादा है। चाईबासा में 50.62 प्रतिशत, खूंटी में 50.44 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा में 50.22 प्रतिशत, सिमडेगा 50.21 प्रतिशत, महेशपुर में 50.09 प्रतिशत, खरसवां 50.08 प्रतिशत, मनोहरपुर 50.07 प्रतिशत और घाटशिला में 50.01 प्रतिशत है। इस तरह से महिला मतदाताओं के आंकड़ों से साफ है कि राजनीतिक पार्टियां महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में कर-कर सत्ता की चाबी हासिल करना चाहती हैं।