पांच हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर जयपुर के राधास्वामी सत्संग परिसर में बनेगा

0

प्रथम चरण में पांच सौ बेड्स का कोविड केयर सेंटर 25 अप्रैल से होगा शुरु



जयपुर, 23 अप्रैल (ह‍ि.स.)। प्रदेश में कोराना की मारक दूसरी लहर से हालात गंभीर होने लगे हैं। ऑक्‍सीजन, जीवन रक्षक इंजेक्‍शन्‍स,दवाओं के साथ साथ अस्‍पतालों में फुल होते बैड से सरकार का कोविड मैनेजमेंट गडबडाने लगा है। राजधानी जयपुर और प्रदेश के सबसे बडे कोविड अस्‍पताल राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्‍पताल में तो अब बरामदों में भी बैड लगाने पड रहे हैं। इन सब गंभीर परिस्थितियों के बीच राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान से राहत भरी खबर आ रही है। सरकार टोंक रोड स्थित संस्थान परिसर में पांच हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर स्थापित करने जा रही है। प्रथम चरण में पांच सौ बेड्स का कोविड केयर सेंटर 25 अप्रैल से शुरु किए जाने की तैयारी है।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान शेड, बीलवा टोंक रोड में पांच हजार कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है। सेंटर तैयार कर संचालित करने एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल एवं जेडीए सचिव हृदयेश शर्मा को सौंपी गई है।
प्रथम चरण में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा टोंक रोड में कोरोना प्रभावितों हेतु पांच सौ मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं युक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित कर 25 अप्रैल से कार्यशील किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा पांच सौ मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स सेंटर पर उपलब्ध करा दिये गये है। आवश्यकतानुसार चरणबद्ध रूप से बैड्स की संख्या में वृद्धि की जाएगी।
अधिक आवश्यकता पडने पर 8 हजार तक बढ सकेंगे बैड 
उल्‍लेखनीय है कि राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा टोंक रोड शेड 10 लाख 12 हजार 320 वर्गफीट में फैला हुआ है। जहां भविष्य में और अधिक आवश्यकता पडने पर कोविड मरीजों हेतु बेड्स की संख्या को 5 से 8 हजार तक बढाया जा सकेगा। राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान द्वारा शेड में महिला एवं पुरूष शौचालय (1000 मूत्रालय एवं 500 शौचालय) उपलब्ध है। शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी, कैमरे इत्यादि उपलब्ध है।
जेडीए देगा बैड्स, चद्दर, गद्दे तो व्यास सत्संग करेगा चाय- नाश्‍ते की व्‍यवस्‍था 
कोविड केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी, विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जायेगा। जेडीए द्वारा बैड्स, चद्दर, गद्दे, साबुन, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस आयुक्त, जयपुर, सेनेटाईजेशन, साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण, मोबाईल टॉयलेट्स की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर, जयपुर, पेयजल,चाय, नाश्ते,काढे की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा की जाएंगी।
कोविड मरीज नेचुरल वातावरण से शीघ्र स्वस्थ होकर जाएंगे घर 
कोविड केयर सेंटर पर एक कंट्रोल रूम, हैल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा एवं एबुलेंस की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाएगी। अटेंडेंटस लॉज, वाहन पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था भी की गई है। वर्तमान स्थितियों के परिदृश्य में वातानुकूलित, आरामदायक, मेडीकल यूनिट जैसी जगह चिन्ह्ति की गई है, जिससे कोविड मरीज नेचुरल वातावरण से शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाएंगे।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने जेडीए अधिकारियों को निर्देश कि मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को सुचारू रूप संपन्न करने के निर्देश दिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *