कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, 5 आतंकी ढेर
श्रीनगर, 05 अप्रैल (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करे रहे पांच आतंकियों को मार गिराया है। केरन सेक्टर की नियत्रंण रेखा के पास आतंकियों के घुसपैठ करने की भनक लगते ही सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन को 4 पैरा स्पेशल फोर्स, 41 आरआर, 57 आरआर, 8 जाट और एसओजी कुपवाड़ा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
सेना के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि केरन सेक्टर की नियत्रंण रेखा के पास आतंकियों का एक दल घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। आतंकियों की घुसपैठ करने का पता चलते ही सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। साथ ही दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।