बिहार के मुजफ्फरपुर शराब कांड में पांच की मौत, चार की हालत गंभीर

0

-शराब का सेवन करने से ही हुई मौत, डीएम-एसएसपी ने गांव जाकर की जांच

पटना/मुजफ्फरपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा-रुपाली में शराब का सेवन करने से पांच लोगों की मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह तक ये संख्या दो थी। तीन अन्य लोगों की मौत शाम तक हो गयी। चार लोग गम्भीर बताये जा रहे हैं। इनके आंखों की रोशनी कम हो गयी है। पुलिस की तरफ से पांच के मौत की पुष्टि हुई है।

मृतकों में मुन्ना सिंह (32), अवनीश सिंह (35), विपुल शाही (30), धीरेश सिंह (42) और विकास मित्र अविनाश कुमार हैं। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर जांच की। वहां से शराब की बोतल और होमियोपैथी दवाई भी बरामद हुई हैं।

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि एफएसएल टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में मिथाइल अल्कोहल होने की बात बताई गई है। जिस घर में पार्टी हो रही थी, उसे सील कर दिया गया है। गृहस्वामी धीरेश की भी मौत हो चुकी है। एसएसपी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसमें एक वार्ड सदस्य अमित भी है। इसी के जीतने की खुशी में पार्टी चल रही थी, जिसमे सभी लोगों ने शराब का सेवन किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा की शराब में क्या मिलाई गयी थी। प्रारम्भिक जांच में शराब के सेवन से मौत की बात कही गयी है।

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस ये पता लगा रही है की गांव में शराब कहां से आई थी और किसने सप्लाई की थी। मौके से शराब की बोतल और अन्य सामान बरामद किया गया है । इसे लेकर एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ग्रामीणों से पूछताछ करने में जुटी है लेकिन कोई भी मुंह नहीं खोल रहा है।

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सरैया प्रखंड के रुपौली गांव के चार लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आस-पास की क्षेत्रों में लगातार छापामारी की जा रही है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं। अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चार व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है। गृह मालिक की भी मृत्यु की सूचना प्राप्त हो रही है। संबंधित स्थल को सील कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा सकेगा।

मृतक विपुल के परिजन का कहना है की उसे बुखार था। इसी दौरान गांव में कोरोना का टीका दिया जा रहा था। उसने जाकर टीका ले लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं, गांव में चर्चा है की विपुल भी उस पार्टी में शामिल था।

मृतक मुन्ना सिंह के बहनोई विजय कुमार सिंह ने बताया कि अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी थी। मुंह से झाग भी निकल रहा था। इससे लगता है कि जहरीला पदार्थ का सेवन किया गया था। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। सभी ने चुप्पी साध रखी है।

पुलिस के मुताबिक देर रात उक्त पांच लोगों के अलावा कई लोग गांव में एक पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान जमकर शराब की पार्टी चली थी। सभी ने शराब का सेवन भी किया। इसी के कुछ देर बाद पांचों की हालत बिगड़ने लगी। यह देखकर पार्टी में शामिल सभी लोग काफी डर गए। लोगों ने सरैया और इसके आसपास निजी अस्पतालों में इन्हें भर्ती कर चोरी छिपे इलाज कराना शुरू कर दिया, जहां कुछ ही देर में दो की मौत हो गयी। आज अन्य तीन की भी मौत हो गयी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *