पांच को किया गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने 250 करोड़ की हेरोइन के साथ

0

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 250 करोड़ की हेरोइन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो अफगानी नागरिक हैं और दो कश्मीर के बताए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लॉकडाउन के समय में फैक्ट्री के भीतर ड्रग्स तैयार कर उसकी तस्करी कर रहे दो अफगानी नागरिकों सहित पांच लोगों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 54 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 250 करोड़ रुपये बताई गई है। आरोपितों के पास से दो स्कूटी भी बरामद की गई हैं। पुलिस बरामद ड्रग्स एवं इनके नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, स्पेशल सेल की एक टीम को सूचना मिली थी कि बाटला हाउस स्थित एक फैक्ट्री में हेरोइन का उत्पादन किया जा रहा है। गुप्त सूचना पर बाटला हाउस स्थित इस फैक्ट्री में स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारा, जहां पर अवैध तरीके से हीरोइन को तैयार हो रही थी। यहां से कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान अल्ताफ उर्फ मेहराजुद्दीन, आबिद हुसैन सुल्तान, हसमत मोहम्मदी, तिफल नौखेज और अब्दुल्ला नजीबुल्लाह के रूप में की गई है। इनमें से अल्ताफ और अब्दुल्ला अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस फैक्ट्री से 54 किलो हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा काफी मात्रा में कच्चा माल भी बरामद हुआ है।
आरोपितों से चल रही पूछताछ
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह अफगानी नागरिक भारत में कब आए और यहां पर फैक्ट्री में कब से हेरोइन को तैयार किया जा रहा था। इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कहां से इसके लिए कच्चा माल लाते थे। इस फैक्ट्री के मालिक को लेकर भी छानबीन की जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *