अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच ने आरआईएल की रेटिंग सकारात्मक बताई

0

फिच ने एक बयान में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की लंबी अवधि की स्थानीय मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को स्थिर से बढ़ा कर सकारात्मक कर दिया गया है।



 नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के लिए अमेरिकी रेटिंग्स एजेंसी फिच ने दृष्टिकोण “स्थिर” से “सकारात्मक” कर दिया है।
फिच ने एक बयान में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की लंबी अवधि की स्थानीय मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को स्थिर से बढ़ा कर सकारात्मक कर दिया गया है। साथ ही इसकी रेटिंग को ‘बीबीबी’ को बरकरार रखा गया  है।
उल्लेखनीय है कि फिच का आरआईएल के प्रति सकारात्मक नजरीया मुकेश अम्बानी द्वारा कंपनी की हाल ही में सम्पन्न 42वीं वार्षिक बैठक में किये गए ऐलान के बाद आया है। जिसमें मार्च 2021 तक अपने शुद्ध ऋण को समाप्त करने की घोषणा की गयी। बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अपने ऑयल-टू-केमिकल व्यापार की 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको को बेचने की घोषणा की थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *