कोरोना की वजह से श्री बाबा अमरनाथ की प्रथम पूजा जम्मू में की गई

0

जम्मू, 05 जून (हि.स.)। श्री बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए जेष्ठ पूर्णिमा पर शुक्रवार को जम्मू में पूजा-अर्चना की गई। यह पूजा जम्मू के तालाब तिल्लो स्थित श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड कार्यालय में की गई। कार्यालय में पूजा-अर्चना के दौरान बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपुल पाठक, बोर्ड के अन्य सदस्यों के अलावा बाबा अमरनाथ और बाबा बुड्डा अमरनाथ यात्री न्यास के अध्यक्ष पवन कोहली, महासचिव सुदर्शन खजुरिया, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता शामिल रहे। इन्होंने पूजा-अर्चना के दौरान जम्मू-कश्मीर सहित देश में कोरोना को खत्म करने व लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी फैलने के कारण पहली बार वार्षिक बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू नहीं हो पाई हैं। बाबा अमरनाथ की यह पूजा पहले चंदनबाड़ी में की जाती थी लेकिन यह पहली बार है कि कोरोना के कारण जम्मू-कश्मीर प्रशासन को यह पूजा जम्मू में करवानी पड़ी। फिलहाल, श्राइन बोर्ड ने यात्रा के एडवांस पंजीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। बोर्ड ने यात्रा शुरू करने की प्रस्तावित तिथि 23 जून निर्धारित कर रखी है। इस बार यात्रा को सीमित 15 दिन की अवधि के लिए निर्धारित किए जाने की संभावना है। यात्रा शुरू करने का फैसला आगामी कुछ दिनों में श्राइन बोर्ड की बैठक में हो सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *