लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में राज्य के 18 जिलों में गुरुवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत बैलेट पेपर से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हो रहा है। हर मतदान केंद्र पर आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही नियमानुसार दूरी में मतदाताओं को रखकर मतदान कराया जा रहा है।
51176 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान
प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु प्रदेश के 18 जनपदों में 51,176 मतदान केंद्रो पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 3,16,46,162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रथम चरण के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए करीब 3.33 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं।
जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों हेतु 1,14,142 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत सदस्य के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
85 ग्राम प्रधान हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
प्रथम चरण में 18 जनपदों के 85 ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत के 69,541 सदस्य, 550 क्षेत्र पंचायत सदस्य और जनपद हरदोई में एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसकी घोषणा नामांकन प्रकिया के दौरान ही हो चुकी है।
इन 18 जिलों में हो रहा मतदान
अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस।
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं। मतदान केंद्रों पर स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी और होमगार्ड के जवान भी तैनात किये गये हैं। आईएएस और पीसीएस संवर्ग के 23 अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है, जिन्हें निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कराते हुए पल-पल की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 468 जोनल मजिस्ट्रेट और 2976 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
बंद हैं शराब की दुकानें
मतदान से एक दिन पहले यानि बुधवार शाम छह बजे से ही मतदेय स्थलों से आठ किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद करवा दी गई हैं। इन दुकानों को मतदान के बाद ही खोलने की अनुमति है।
कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान
राज्य सरकार और चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को मतदान करने की सुविधा दी है। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति के परिजन को मतदान के एक दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में जानकारी देनी होगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान से पहले संक्रमित मतदाता को पीपीई किट पहनाकर उससे मतदान करवाया जायेगा। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मतदान के बाद मतदेय स्थल के कमरे को सैनिटाइज किया जायेगा।
चार चरणों में हो रहा चुनाव
उप्र में चार चरणों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज 15 अप्रैल को हो रहा है। इसके बाद 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को क्रमशः द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण का मतदान होगा। पहले चरण में 18 जिलों में मतदान है, जबकि दूसरे चरण व तीसरे चरण में 20-20 और चैथे चरण में 17 जिले में मतदान होंगे। मतगणना पूरे प्रदेश में एक साथ दो मई को होगी।