पहली डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का सफल ट्रायल भारतीय रेलवे का

0

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से राजस्थान के काठुवास में कॉनकॉर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के बीच पहली बार डबल स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इससे भारतीय रेलवे ने गुजरात के बंदरगाहों तक निर्बाध कनेक्टिविटी की दिशा में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “मुंद्रा, गुजरात से एनसीआर तक डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।” उन्होंने कहा कि इससे भारत के अन्य हिस्सों के साथ गुजरात में बंदरगाहों के बीच माल ढुलाई की अधिक कुशल आवाजाही और रसद सुविधा में वृद्धि के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

न्यू पालनपुर से न्यू किशनगंज के बीच ट्रैक लिंकिंग का काम पूरा होने के बाद रविवार को मुंद्रा पोर्ट (एमडीसीसी) से डबल स्टैक कंटेनर मालगाड़ी – कॉनकोर एमएमएलपी न्यू काठुवास (सीएमएलके) में कुल 2,480 टन का भार लेकर सुबह 7 बजे डीएफसी न्यू पालनपुर (एनपीएनयू) पहुंची और सुबह 7:05 बजे रवाना हुई।

माल ढुलाई की दिशा में इसे रेलवे की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इससे गुजरात के सभी बंदरगाहों पिपावाव, कांडला, मुंद्रा, हजीरा और दाहेज का उत्तर और उत्तर पूर्व भारत के साथ तेजी से संपर्क होगा। इसके शुरू होने से भारत में आयात होने वाले सामान को कम समय में अलग-अलग जगहों तक पहुंचाया जा सकेगा।

रेक में 178 कंटेनर थे, जिनमें से 5 राजस्थान (एनसीआर) में न्यू काठुवास के लिए, 78 लुधियाना, पंजाब में ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन के लिए, 90 उत्तर प्रदेश में दादरी (एनसीआर) के लिए और 5 असम में पानीटोला रेलवे स्टेशन के लिए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *