जम्मू-कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट बिहार के आईएएस नवीन चौधरी को मिला

0

पटना, 26 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद यहां बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां प्रवासियों को डोमिसाइल देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसमें बिहार के रहने वाले आईएएस ऑफिसर नवीन चौधरी वर्तमान में जम्मू शहर में रहते हैं और वह राज्य सरकार के एग्रीकल्चर विभाग में कमिश्नर सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं। उनको जम्मू-कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट दे दिया गया है। चौधरी दूसरे राज्य से आने वाले ऐसे पहले कर्मचारी हैं, जिन्हें राज्य का स्थायी निवासी बनाया गया है।
नवीन चौधरी बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं, कुछ दिन पहले उन्होंने जम्मू के बाहू तहसीलदार कार्यालय में डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया था। सर्टिफिकेट जम्मू-कश्मीर ग्रांट डोमिसाइल सर्टिफिकेट (प्रोसिजर) रूल्स 2020 के नियम 5 के तहत बाहू तहसील के तहसीलदार रोहित शर्मा ने नवीन चौधरी को डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया। इस कानून को हाल ही में जम्मू-कश्मीर में लागू कराया गया था, जिसका तमाम संगठनों ने विरोध भी किया था। उन लोगों को स्थायी निवासी के रूप में मान्यता दी गई थी जो कि 15 साल से जम्मू-कश्मीर में रह रहे हों या जिन लोगों ने यहां पर सात साल तक पढ़ाई की हो और इसी राज्य के स्कूलों में 10वीं एवं 12 की परीक्षा भी दी हो। राज्य के इस अधिवास कानून को केंद्र सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी भी दी थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *