तृणमूल की आपसी गुटबाजी में फिर चली गोली

0

पंचायत प्रधान की मौत



गंगारामपुर (दक्षिण दिनाजपुर), 19 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में व्याप्त  आंतरिक  गुटबाजी लगातार हिंसक रूप लेती जा रही है। दक्षिण 24 परगना के कैनिंग के बाद अब दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में पार्टी की आपसी गुटबाजी में पंचायत प्रधान की मौत हो गयी। मृतक की पहचान कालीपद सरकार के तौर पर हुई है। वह पंचायत समिति के अध्यक्ष थे।
बताया गया है कि मंगलवार सुबह गंगारामपुर के सुकदेवपुर में जमीन विवाद को लेकर तृणमूल के दो गुटों में विवाद होने लगा। वहां कालीपद मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे गुट ने हमले करने शुरू कर दिए। देखते ही देखते  गोलीबारी और लाठी डंडे से हमले होने लगे। संजीत सरकार नाम के एक तृणमूल कर्मी के माथे में गोली लगी है। पुलिस के पहुंचने के बाद जब माहौल शांत हुआ तो कालीपद सरकार मृत पड़े हुए थे।
इधर संजीत को गंभीर हालत में मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। संभावित संघर्ष को टालने के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है।
पुलिस का कहना है कि गोली लगने से मौत हुई है, या कोई और वजह है इसकी जांच हो रही है। तृणमूल नेतृत्व ने इस बारे में चुप्पी साध ली है। भाजपा नेता ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस का यही काम रह गया है। लोगों की हत्या करना, चाहे अपने हों या पराए कोई फर्क नहीं पड़ता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *