गुजरातः कांडला पोर्ट के पास केमिकल टैंक में धमाका, एक की मौत

0

विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, दो मजदूर अभी भी लापता कांडला बंदरगाह पर आग की गंभीरता के कारण लोडिंग रोकी गई



अहमदाबाद/कांडला, 30 दिसम्बर (हि.स.)। कांडला पोर्ट के पास केमिकल स्टोरेज टैंक के गोदाम में सोमवार को विस्फोट के बाद आग लग गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन एक मजदूर की मौत होने और दो मजदूरों के लापता होने की खबर है।
कांडला पोर्ट के पास आईएमसी के टैंक नंबर 303 में विस्फोट होने के बाद टैंक में आग लग गई। इस टैंक में मेथेलोन नामक रसायन भरा था। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। विस्फोट और आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना स्थल पर एक मजदूर का शव मिला है जबकि दो मजदूर अभी भी लापता हैं। सूचना मिलते ही कांडला पोर्ट से दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास किए। कांडला बंदरगाह पर आग की गंभीरता के कारण लोडिंग रोक दी गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *