इंदौर आईआईटी लैब में लगी आग, छात्रों व स्टाफ ने आग पर काबू पाया

0

शहर के खंडवा रोड स्थित आईआईटी कैंपस में मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया। यहां बायो इंजीनियरिंग व बायो साइंस लैबोरेटरी में बीती रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कैपस में हडक़ंप मच गया।



इंदौर, 29 मई (हि.स.)। शहर के खंडवा रोड स्थित आईआईटी कैंपस में मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया। यहां बायो इंजीनियरिंग व बायो साइंस लैबोरेटरी में बीती रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कैपस में हडक़ंप मच गया। फायर दल को सूचना देने के साथ छात्रों स्टाफ की मदद से परिसर में मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। छात्रों और स्टाफ की तत्परता से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात कैंपस में बायो साइंस व बायो इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बनी लैब में अचानक आग लग गई। छात्रों ने लैब से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना डायरेक्टर प्रदीप माथुर को दी। जब वे पहुंचे, तब तक आग बढ़ चुकी थी। इसी दौरान सिमरोल थाने व फायर ब्रिगेड इंदौर को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया। लैब में रखे लाखों रुपये के रिसर्च उपकरण जलकर खाक हो गए। आग इतनी बढ़ चुकी थी कि परिसर की अन्य इमारतों को भी चपेट में ले सकती थी। आग बढ़ती देख छात्रों और स्टाफ ने तत्काल परिसर में रखे अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। सामूहिक प्रयासों से फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। मीडिया कोऑर्डिनेटर राहुल शर्मा ने बताया कि संभवत: एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *