तुर्की : लगातार बढ़ रही है जंगलों की आग, ईयू भेजेगा प्लेन
अंकारा, 02 अगस्त (हि.स.)। तुर्की के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को छठे दिन आग बीच की ओर बढ़ गई। अब इस आग को बुझाने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर से मददस्वरूप पानी से लैस प्लेन भेजे गए हैं।
आग के कारण स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। अब तक इस कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। आग इतनी भयावह हो गई है कि वहां के निवासियों और पर्यटकों को नाव में सवार होकर वहां से भागना पड़ा है। इस दौरान लोगों के घर और खेत तबाह हो गए हैं।
वन और कृषि मंत्री बेकीर पड्केमिर्ली ने बताया कि बुधवार से 32 प्रांतों में 119 जगहों पर आग बुझा दी गई है। राहतकर्मी तटीय इलाकों और प्रसिद्ध पर्य़टक स्थलों अंताल्या, मुगला और तुंसेली और दक्षिण पूर्वी तुर्की में आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।
यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर से घोषणा की गई है कि तुर्की की मदद के लिए उनकी ओर से क्रोएशिय़ा से कनाडा एयरप्लेन और स्पेन से दो प्लेन भेज रहा है।
उल्लेखनीय है कि जंगलों में लगी आग तेजी से रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रही है। लोगों को तेजी से नावों और अन्य साधनों के जरिए सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया जा रहा है।