मनीला, 28 अगस्त (हि.स.)। फिलीपींस के दक्षिण द्वीप मिनडानाओ में मंगलवार रात एक जहाज में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जहाज में सौ ज्यादा लोग सवार थे यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अभी भी लापता हैं। आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं लगा है। डापीटान के सिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ रोलिटो कटलूना ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। जहाज सेंट्रल फिलिपींस के सेबू द्वीप से प्रस्थान कर डापीटान से 2.7 किलोमीटर का दूरी पर था जब यह हादसा हुआ।
सेबू में फिलिपींस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइकल जॉन एनसीना ने बताया कि इस जहाज में कुल 176 लोग सवार थे जिसमें से 138 यात्री और 38 चालक दल के सदस्य थे।