सऊदी अरामको के दो संयंत्रों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

0

आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।



रियाद, 14 सितम्बर (हि.स.)। सऊदी अरब की एक बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो संयंत्रों पर शनिवार को ड्रोन से हमला किया गया, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई। यह हमला अबकैक और खुरैस स्थित कम्पनी के प्रोसेसिंग प्लांट पर हुआ। हालांकि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सऊदी अरब के गृहमंत्रालय के अनुसार, अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बुकयाक में बनाई गई वीडियो में गोली चलने की आवाज आ रही है और धुएं का उठता गुबार देखा गया है। कम्पनी के औद्योगिक सुरक्षा दल आग बुझाने में जुटा है।

उल्लेखनीय है कि अक्सर अरामको को आतंकवादी निशाना बनाते रहे हैं। अलकायदा के आत्मघाती विस्फोटकों ने फरवरी 2006 में इस तेल कंपनी पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन वे नाकाम रहे थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *