लॉस एंजेल्स के पश्चिम की पहाड़ियों में लगी आग, आठ घर राख

0

बचाव के लिए एहतियातन इसके इर्द-गिर्द के दस हज़ार घरों और वाणिज्य केंद्रों के लोगों को तड़के चार बजे सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया।



लॉस एंजेल्स, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कैलिफोर्निया के उत्तर में अंगूर की खेती के लिए मशहूर सोनामा वैली में आग की दहशत के बाद सोमवार की तड़के लॉस एंजेल्स के नेशनल हाईवे 405 के समीप आग लग गई। बचाव के लिए एहतियातन इसके इर्द-गिर्द के दस हज़ार घरों और वाणिज्य केंद्रों के लोगों को तड़के चार बजे सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। लॉस एंजेल्स फायर डिपार्टमेंट के मुखिया रालफ टेरजस ने दोपहर को संवाददाताओं को जानकारी दी कि इसके बावजूद आठ घरों को राख होने से नहीं बचाया जा सका। इस महंगी बस्ती में एक अमेरिकी फिल्मकार ली ब्रों को भी आग से घिरे होने के कारण तड़के घर छोड़ना पड़ा। गेटी सेंटर पर इन दिनों ब्राजील में निर्धन वर्ग की दयनीयता पर एक कला चित्र प्रदर्शनी लगी हुई थी। गेटी सेंटर के बचाव के लिए हेलीकॉप्टरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
इस क्षेत्र में अरबों रुपये की लागत से बने दो दशक पूर्व  विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय गेटी सेंटर को आग की लपटों से बचाए जाने के प्रयास जारी हैं। इस सेंटर में जाने-माने चित्रकार और शिल्पकार रमबरंड, वां गोघ, डेगस और एडुआरदो मोनेट के बहुमूल्य कलाचित्र हैं। मेयर एरिक गारसेटी ने जनता को सतर्क किया है कि उन्हें जैसे ही आगाह किया जाए, तत्काल सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। कैलिफोर्निया के जंगलों में इन दिनों 16 स्थानों पर आग लगी हुई है। इसके कारण करीब नौ लाख घरों में बिजली काट दी गई है। सोमवार को दिनभर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा।
सोनामा काउंटी में पिछले एक सप्ताह से लगी भयंकर आग की चपेट में 66 हजार भूखंड पर आठ लाख अस्सी हजार लोगों के घरों में अंधेरा छाया हुआ है, जबकि आग की लपटों में कई घर राख हो चुके हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम ने दावा किया है कि अभी तक आग में किसी की जान को जोखिम नहीं उठाना पड़ा है। अभी तक मात्र पांच प्रतिशत आग पर क़ाबू पाया जा सका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *