गुजरात: जामनगर के जीजी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, नौ मरीजों को बचाया गया

0

एक माह पूर्व जांच के दौरान एक्सपायरी डेट के मिले थे अस्पताल के अग्नि सुरक्षा उपकरण 



जामनगर/अहमदाबाद, 25 अगस्त (हि॰स.)। स्थानीय जीजी अस्पताल के आईसीयू विभाग में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आईसीयू से मरीजों को बाहर निकाला गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मंगलवार को दोपहर जामनगर के सबसे बड़े गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के पुराने भवन के आईसीआई में आग लग गई। आग लगते ही पूरे अस्पताल में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने खिड़की से मरीजों को बाहर निकाला गया। अस्पताल कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। बताया गया कि आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। अस्पताल के पुराने भवन में लकड़ी में आग लगते ही फैल गई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी लेकिन तब तक स्थानीय कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
जामनगर कलेक्टर रविशंकर ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 1.45 बजे मिली। 10 से 15 मिनट के भीतर निगम की टीम पहुंच गई। दमकल अधिकारी भी पांच मिनट मे पहुंच गये। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। उन्होंने बताया कि वार्ड के अंदर का इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित सब जल गया है। वार्ड में नौ मरीज उपचाराधीन थे, इनमें तीन वेंटिलेटर और छह ऑक्सीजन पर थे। इन सभी रोगियों को आईसीयू से निकाल कर दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अग्नि सुरक्षा उपकरण की वैधता तिथि आदि की जांच की जायेगी। फायर अधिकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
मंगलवार को ही गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में कोरोन के प्रकोप को देखते हुये राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करने के लिए पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की एक समिति बनाने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के एक निजी कोरोना अस्पताल में आग लगने के बाद राज्यभर के अस्पतालों की अग्नि सुरक्षा की जांच की गई थी। जामनगर मनपाणी फायर ब्रांच की टीम ने एक महीने पहले जीजी अस्पताल के पुराने भवन के अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच की थी, तब उपकरणों की वैधता समाप्त हो चुकी थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *