तेल कुंए से गैस रिसाव बंद करने के दौरान फिर लगी भीषण आग
तिनसुकिया, 09 जून (हि.स.)। असम के तिनसुकिया जिले के बाघजान स्थित इंडियन आयल के तेल कुंए में गत 27 मई से विस्फोट के बाद जारी गैस व तेल रिसाव को बंद करने की कोशिश के दौरान मंगलवार को फिर से भयावह आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग बुझाने के लिए विशेषज्ञों की टीम जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि विषाक्त तेल और गैस का रिसाव रोकने की कोशिश स्थानीय स्तर पर आरंभ की गई। सफलता नहीं मिलने पर गुजरात से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई। उसके बाद सिंगापुर से तीन सदस्यीय टीम बुलाई गई है। सोमवार को इस टीम ने मौके का जायजा लेने के बाद इंडियन आयल के अधिकारियों व विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की। मंगलवार से विशेषज्ञों की टीम अपना काम आरंभ किया था, तभी गैस व तेल के रिसाव वाले कुंए में भीषण आग लग गई।
मौके पर इंडियन आयल, अग्निशमन के साथ ही अन्य कई एजेंसियों के कार्यकर्ता पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिशों में जुट गए हैं। इस बीच आसपास के कई गांवों के लोगों में भय का माहौल है। उनका जीना मुहाल हो गया है। जिला प्रशासन ने लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कई गांवों को खाली कराकर लोगों को राहत शिविरों में रखा है। लेकिन इसका स्थानीय लोग विरोध करते आ रहे हैं।