शिमला के जंगलों में भीषण आग, आईटीबीपी कैम्प को खतरा

0

गर्मी के मौसम में तापमान में बढ़ोतरी से राजधानी शिमला के जंगल भीषण आग से खाक हो रहे हैं। बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत तारा देवी के आगे कालका-शिमला हाइवे किनारे जंगल में रविवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग से आईटीबीपी कैम्प को भी खतरा पैदा हो गया है।



शिमला, 10 जून (हि.स.)। गर्मी के मौसम में तापमान में बढ़ोतरी से राजधानी शिमला के जंगल भीषण आग से खाक हो रहे हैं। बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत तारा देवी के आगे कालका-शिमला हाइवे किनारे जंगल में रविवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग से आईटीबीपी कैम्प को भी खतरा पैदा हो गया है।
सूचना मिलने पर बालूगंज अग्निशमन केंद्र से वाटर टैंडर के साथ पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे। आईटीबीपी के जवानों के साथ वन विभाग के कर्मी भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सोमवार सुबह तक जंगल में आग शांत नहीं हो पाई। अब तक कई किलोमीटर वन्य क्षेत्र आग से राख हो चुका है।
बालूगंज इलाके में ही बडैहरी गांव के निकट चीड़ के जंगल में भी बीती रात से भीषण आग लगी है। आगजनी से आसपास के गांवों के लोग सहमे हुए हैं। अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने सोमवार को बताया कि वाटर टेंडरों की मदद से आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में प्रचंड गर्मी के कारण आग की घटनाओं में अचानक उछाल आया है। इस साल अभी तक 229 घटनाएं सामने आई हैं। इनमें 1053 हेक्टेयर वन भूमि को नुकसान पहुंचा है। आग से अब तक 571. 53 हेक्टेयर प्राकृतिक और 186.10 हेक्टेयर क्षेत्र के प्लांटेशन को नुकसान हुआ है। 295.94 हेक्टेयर अन्य क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
कुल 1053.17 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। आग से नुकसान 18 लाख 17 हजार 435 रूपये का आंका गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *