नोएडा: वीडियो वायरल कर एसएसपी वैभव कृष्ण को बदनाम करने की साजिश, मुकदमा दर्ज
नोएड, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में एसएसपी ने सोमवार को नोएडा सेक्टर 20 थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि एसएसपी को बदनाम करने की साजिश के तहत वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने सोमवार देर रात प्रेसवार्ता में बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरा एक एडिटेड वीडियो सर्कुलेट किया था, जिसमें मेरी तस्वीर के साथ एक महिला की आपत्तिजनक आवाज आ रही है। इस मामले में थाना सेक्टर 20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी ने कहा कि उन्होंने आईजी मेरठ जोन से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच गौतमबुद्ध नगर जिले के अलावा किसी अन्य जिले की पुलिस से कराई जाए ताकि जांच पर किसी तरह का प्रभाव न पड़े।
वैभव कृष्ण ने कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने संगठित अपराध और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इसलिए जानबूझकर उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक अति संवेदनशील रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें एक संगठित गिरोह के बारे में जानकारी दी गई थी। इस रिपोर्ट में कई अधिकारियों के भी नाम थे। इन सब के कारण उनकी छवि को खराब करने का यह ताजा प्रयास किया गया है।