कोलकाता, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना इलाके में गरिया के श्रीनगर में रहने वाली श्रुति विश्वास ने ऑनलाइन फूड शॉपिंग कंपनी जोमैटो पर विश्वासघात और 10,300 रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार रात उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रुति ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार रात उसने जोमैटो से फूड ऑर्डर किया। उसके खाते से रुपये काट लिए गए लेकिन फूड की डिलीवरी नहीं हुई। कुछ समय इ्ंतजार के बाद उसने जोमैटो के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया और वाकया बताया और अपने पैसे वापस मांगे। मगर रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। उसके बाद उसने कस्टमर केयर और उपभोक्ता विभाग से संपर्क किया। इसके बाद कंपनी रुपये लौटाने के लिए तैयार हुई। उसका अकाउंट नंबर और अन्य डिटेल मांग लिया गया। कुछ देर के बाद उसके अकाउंट से दो बार में 10300 रुपये काट लिए गए।