भड़काऊ भाषण देने पर वारिस पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कलबुर्गी, 22 फरवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान के खिलाफ शुक्रवार की रात कलबुर्गी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने पठान के खिलाफ दंगा भड़काने के इरादे से लोगों को उकसाने और दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए आईपीसी की धारा 153ए के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कलबुर्गी में वारिस पठान ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में आयोजित रैली में अपने भाषण के दौरान कहा था कि भारत में 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं की आबादी पर भारी हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पठान की आलोचना हुई थी।