वित्त मंत्रालय अंतरिम बजट में किए गए आवंटन को रखेगा बरकरार

0

अंतरिम बजट में आवंटित राशि चालू वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगा। दरअसल यह संकेत वित्त मंत्रालय ने दिए हैं, जिसके अनुसार विभिन्न मंत्रालयों और डिपार्टमेंट को अंतरिम बजट में किए गए आवंटन जारी रखने की बात की गई है। वहीं मोदी 2.0 सरकार का बजट लोकसभा में पांच जुलाई को पेश किया जाना है।



नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। अंतरिम बजट में आवंटित राशि चालू वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगा। दरअसल यह संकेत वित्त मंत्रालय ने दिए हैं, जिसके अनुसार विभिन्न मंत्रालयों और डिपार्टमेंट को अंतरिम बजट में किए गए आवंटन जारी रखने की बात की गई है। वहीं मोदी 2.0 सरकार का बजट लोकसभा में पांच जुलाई को पेश किया जाना है।
पांच जुलाई को संसद में पेश होगा बजट
लोकसभा चुनाव को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। अब चूंकि नई सरकार का भी गठन हो चुका है इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी।
अंतरिम बजट आवंटनों में कोई बदलाव नहीं
वित्त मंत्रालय ने एक परिपत्र में ये भी कहा कि वह सिर्फ उन आवश्यक मदों के लिए अतिरिक्त आवंटन करेगा, जिनके लिए अंतरिम बजट में आवंटन नहीं किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम बजट 2019-20 में किए गए आवंटनों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
ये है वित्त मंत्रालय सीतारमण की टीम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट टीम में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम शामिल हैं। आधिकारिक टीम की अगुवाई वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, खर्च सचिव गिरीश चंद्र मुर्मु, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय, दीपम सचिव अतनु चक्रवर्ती और वित्तीय मामलों के सचिव राजीव कुमार करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *