विलय वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से 12 मार्च को मिलेंगी वित्त मंत्री
नई दिल्ली/मुंबई, 11 मार्च (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 12 मार्च को आपस में विलय करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से मुलाकात करेंगी। सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का आपस में विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की मंजूरी सरकार ने पहले ही दे दी है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में वित्त मंत्री विलय की योजना और तैयारियों की समीक्षा करेंगी। बैठक में इन बैंकों के विलय के बाद इन बैंकों के द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं और उत्पाद मुहैया कराने की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में आगे के लिए इनकी वित्तीय और व्यावसायिक योजनाओं पर भी चर्चा होगी। साथ ही इसमें इसके कर्ज और जमा कारोबार में वृद्धि के अनुमान और विलय के बाद समन्वय के समयबद्ध लक्ष्यों को हासिल करने जैसे विषय भी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय प्रस्ताव के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में ओरियएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) में विलय होगा, केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय होगा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्र बैंक का कार्पोरेशन बैंक में तथा इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक में विलय होगा। इस विलय के साथ ही पीएनबी देश काा दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक बन जाएगा।