फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘गुमनामी’ जल्द आने वाली है। यह फिल्म गुमनामी बाबा की जिंदगी पर आधारित है। बंगाल का एंटरटेनमेंट और मीडिया हाउस एसवीएफ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म ‘गुमनामी’ का पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया है। श्रीजीत मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘गुमनामी’ हिंदी और बंगाली में रिलीज होगी।
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘गुमनामी’ को लेकर ट्वीट किया कि ‘स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसवीएफ ने फिल्म ‘गुमनामी’ के फर्स्ट लुक का खुलासा किया है। श्रीजित मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी गुमनामी बाबा के किरदार में होंगे। फिल्म का टीजर बंगाली और हिंदी में।’
वहीं बंगाली एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी फिल्म ‘गुमनामी’ का टीजर शेयर कर लिखा- राष्ट्र के सबसे महान नेताओं में से एक की अनकही कहानी ला रहे हैं।
फिल्म ‘गुमनामी’ सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित है। निर्माताओं द्वारा फिल्म का टीजर जारी किया गया। फिल्म श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित है। फिल्म यह जांच करती है कि क्या सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु वास्तव में 1945 में एक विमान दुर्घटना के कारण हुई थी या कुछ और। फिल्म मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है। मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट ने सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु के बारे में कई सवाल उठाए। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मृत्यु को लेकर हमेशा विवाद रहा है। 1985 में फैजाबाद में गुमनामी बाबा के निधन के बाद कई लोगों ने माना कि नेताजी ही गुमनामी बाबा के रूप में भेष बदल कर रह रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार
Submitted By: Kusum Chopra Edited By: Kusum Chopra Published By: Kusum Chopra at Aug 16 2019 12:39PM