बॉलीवुड में सीक्वल का दौर चल रहा है। ऐसे में फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल भी बनने वाला है, जिसकी काफी समय से चर्चा चल रही हैं। अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ जल्द ही सीक्वल बनेगा। अगर खबरों की माने तो इस फिल्म में एक युवा जोड़ी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएगी। हालांकि अभी लीड रोल के लिए कलाकारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। अभिनेता सैफ अली खान को फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल को यश राज फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा।
2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंटी और बबली’ में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आए थे। शाद अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बंटी और बबली’ सुपरहिट थी। इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने साथ में काम किया था। इस फिल्म का गाना ‘कजरारे कजरारे’ गाना काफी हिट हुआ था इस गाने में अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने 63.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म की कहानी दो ठगों बंटी और बबली पर आधारित है। फिल्म में दोनों घर से भागने के बाद पैसे कमाने के लिए लोगों को ठगते हैं जिसमें ताज महल को किराए पर चढ़ाना भी शामिल है। अमिताभ बच्चन फिल्म में एक पुलिस अफसर का किरदार निभाते हैं जिसे बंटी और बबली को पकड़ने का काम सौंपा गया है।
बता दें कि छोटे नवाब सैफ अली खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा सैफ फिल्म ‘लाल कप्तान’ और ‘तानाजी’ में दिखाई देंगे। फिल्म ‘लाल कप्तान’ में सैफ एक नागा साधु के लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर 16 अगस्त को सैफ के जन्मदिन पर रिलीज हुआ था। इस फिल्म को नवदीप सिंह के निर्देशन में बनाया गया है। फिल्म को आनंद एल राय और सुनील लुल्ला ने प्रोड्यूस किया है।