इस सप्ताह की फिल्म

0

मुल्क के बाद अनुभव सिन्हा की ये नई फिल्म विवादों में रही है। फिल्म के कटेंट को लेकर कई हिंदी राज्यों में इसका विरोध हो रहा है। बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में विरोध के सुर तेज हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि फिल्म में एक जाति का अपमान किया गया है।



मुंबई, 27 जून (हि स)। इस सप्ताह रिलीज होने जा रही फिल्मों में सबकी निगाहें अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 पर हैं। मुल्क के बाद अनुभव सिन्हा की ये नई फिल्म विवादों में रही है। फिल्म के कटेंट को लेकर कई हिंदी राज्यों में इसका विरोध हो रहा है। बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में विरोध के सुर तेज हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि फिल्म में एक जाति का अपमान किया गया है। अनुभव सिन्हा ने इन आरोपों को नकारा है और सोशल मीडिया पर एक खुले खत में विरोध करने वाले संगठनों से फिल्म देखकर फैसला करने की अपील की है। फिल्म यूपी के एक गांव में दलित जाति की अव्यस्क बच्चियों के साथ दुष्कर्म को लेकर है, जिनके शव पेड़ से लटका दिए गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच करता है, तो अपर कास्ट के लोग दोषी पाए जाते हैं। पुलिस अधिकारी के रोल में आयुष्मान खुराना हैं, जिन्होंने पहली बार पुलिस अधिकारी का रोल किया है। विवादों में रहने के कारण फिल्म मीडिया में चर्चित है। फिल्म का बजट तकरीबन दस करोड़ माना गया है। पहले दिन के बिजनेस को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकारों का अनुमान है कि पहले दिन फिल्म चार से पांच करोड़ के बीच का कारोबार कर सकती है। फिल्म मनोरंजन के दायरे से बाहर एक गंभीर विषय पर बनी है, इसलिए मसाला फिल्में पसंद करने वाले इससे दूर ही रहेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *