फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने पूरे किये 52 साल

0

फैंस का जताया आभार



बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे कर लिए हैं। अमिताभ के इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने से उनके फैंस काफी खुश है और उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बधाई दे रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन में भी फैंस के प्रति उनके इस प्यार के लिए अपना आभार व्यक्त किया हैं। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक फैंस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-आज ही के दिन फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था. फरवरी 15, 1969, 52 साल, आभार…।’
अमिताभ बच्चन ने 12 मई, 1969 में मृणाल सेन की फिल्म भुवन शोम में एक वॉयस नैरेटर के तौर पर डेब्यू किया था। उनकी इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। साल 1969 में ही अमिताभ ने बतौर अभिनेता फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। वह हिन्दी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उन्हें बिग बी और शहंशाह के नाम से बुलाते हैं। 78 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिट हैं और लगातार 15 घंटे तक काम करते रहते हैं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ‘वर्कोहोलिक मैन’ हैं। अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर लाखों प्रशंसक हैं और वे भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगे। जिनमें अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ के अलावा निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’,नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ और रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ भी शामिल हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *