नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’

0

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ लम्बे समय से चर्चा में है। फिल्म निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लॉकडाउन की वजह से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म में जाह्नवी पायलट की भूमिका में है। फिल्म का नया पोस्टर और गुंजन सक्सेना की जिंदगी की छोटी सी झलक का एक वीडियो अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने इंस्टग्राम पर शेयर कर दी। जाह्नवी ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘गुंजन सक्सेना:द कारगिल गर्ल जल्द आ रहा है नेटफ्लिक्स पर।’

इसके साथ ही जाह्नवी कपूर ने अपनी आवाज में गुंजन सक्सेना की जिंदगी की कुछ झलकियों का एक वीडियो भी साझा किया है।

इस वीडियो की शुरुआत रियल गुंजन सक्सेना की तस्वीरों के साथ होती है और जाह्नवी कपूर अपनी आवाज में उनके बारे में बताी हैं-‘गुंजन सक्सेना, लखनऊ की एक छोटी सी लड़की, जिसका एक बहुत बड़ा सपना था। बड़ी होकर पायलट बनने का सपना, लेकिन जो दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला पातीं, क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देती? उस दीवानी को दुनिया की परवाह नहीं थी, बस अपने पापा पर भरोसा था, जो कहते प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, उसे पायलट ही कहते हैं।’
फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ की रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में गुंजन सक्सेना के किरदार में जाह्नवी कपूर है, जबकि फिल्म में पंकज त्रिपाठी उनके पिता की भूमिका में होंगे। फिल्म के अन्य अहम किरदारों में अंगद बेदी, नीना गुप्ता, विनीत सिंह नजर आएंगे। यह फिल्म पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना बायोपिक है जिन्होंने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। फिल्म की प्रस्तुति जी स्टूडियो एवं धर्मा प्रोडक्शन द्वारा की जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *