भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता एफआईएच वूमेन्स सीरीज फाइनल्स का खिताब
हिरोशिमा, 23 जून (हि.स.)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच वूमेन्स सीरीज फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान जापान को 3-1 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और मैच के तीसरे ही मिनट में पेनल्टीकार्नर को कप्तान रानी ने गोल में बदलकर भारतीय टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 11वें मिनट में कानोन मोरी ने गोल कर जापान को 1-1 की बराबरी दिला दी। हॉफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।
हॉफ टाइम के बाद मैच के 45वें मिनट में भारत को पेनल्टी कार्नर मिला और इस बार गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारत की बढ़त 2-1 कर दी। मैच के आखिरी मिनट में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 3-1 से खिताबी जीत दिला दी। भारतीय टीम की कप्तान रानी के बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।