हॉकी इंडिया ने की जूनियर विश्व कप के लिए 24 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा

0

नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने शनिवार को 24 नवंबर 2021 से भुवनेश्वर में होने वाले बहुप्रतीक्षित एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के लिए 24 खिलाड़ियों के जूनियर मेन्स कोर प्रोबेबल ग्रुप की घोषणा की।

सभी खिलाड़ी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले तैयारी शिविर के लिए 7 नवंबर को मुख्य कोच ग्राहम रीड और कोच बीजे करियप्पा को रिपोर्ट करेंगे।

मेजबान और गत चैंपियन भारत को कनाडा, फ्रांस और पोलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है। टूर्नामेंट में अन्य टीमों में पूल ए में बेल्जियम, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और चिली, पूल सी में नीदरलैंड, स्पेन, कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं जबकि जर्मनी, अर्जेंटीना, पाकिस्तान और मिस्र पूल डी में हैं।

जूनियर मेन्स कैंप पिछले कुछ महीनों से साई, बेंगलुरु में बायो बबल में आयोजित किया जा रहा था।

24 संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक, संजय, यशदीप सिवाच, शारदानंद तिवारी, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, दीनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, सुनील जोजो, सिरिल लुगुन, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, विष्णु कांत सिंह, गुरमुख सिंह, अंकित पाल, मरीस्वरन शक्तिवेल, उत्तम सिंह, मनिंदर सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, बॉबी सिंह धामी और प्रभजोत सिंह।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *