एसएसपी और बेंटोनाइट सल्फर की बिक्री में तेज वृद्धि
नई दिल्ली, 03 नवम्बर (हि.स.)। देश में उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) किसानों को डी.ए.पी, एम.ओ.पी, एन.पी.के और सल्फर आधारित उर्वरकों जैसे गैर-यूरिया उर्वरकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इन प्रयासों से कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में सभी गैर-यूरिया उर्वरकों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। पिछले वर्ष की अवधि के मुकाबले इस वर्ष बेंटोनाइट सल्फर में 237 प्रतिशत एवं एसएसपी में 133 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एन.एफ.एल पानीपत प्लांट में उत्पादित बेंटोनाइट सल्फर ने अप्रैल-अक्टूबर 2020 की अवधि में 11730 मीट्रिक टन की बिक्री दर्ज की, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3478 मीट्रिक टन थी। इसके साथ ही एसएसपी की बिक्री भी 14726 मीट्रिक टन तक पहुंच गई, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6323 मीट्रिक टन थी। वहीं इस उपलब्धि पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी. एन. दत्त ने कहा कि मिट्टी को संतुलित पोषण देने हेतु सभी प्रकार के उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है। पौधों की वृद्धि और उपज को बढ़ाने के लिए सल्फर अति आवश्यक है। चौथे सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व के रूप में, सल्फर नाइट्रोजन के उपयोग की दक्षता में भी आवश्यक है।