विदेशी मुद्रा भंडार 429,911.40 अरब डॉलर पर पहुंचा

0

आरबीआई की ओऱ से बताया गया कि 5 जुलाई 2019 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 2.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।



मुंबई, 14 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने  बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है। 5 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार अपने नए उच्चतम स्तर 429,911.40 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। स्वर्ण और करेंसी एसेट में आई जोरदार बढ़ोतरी के बाद मुद्रा भंडार में भी बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों से देश के मुद्रा भंडार की वास्तविक स्थिति का पता चलता है।
आरबीआई की ओऱ से बताया गया कि 5 जुलाई 2019 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 2.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। जून के आखिरी सप्ताह में भी देश का मुद्रा भंडार 1.262 अरब डॉलर की बढ़त के साथ अपने शिखर 427.67 अरब डॉलर पर पहुंचा था। जून महीने में विदेशी मुद्रा भंडार 17,040.50 अरब डॉलर रहा था, जबकि सालाना आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार 24,101.20 अरब डॉलर के स्तर पर है।
 आरबीआई की रिपोर्ट में पता चला है कि 5 जुलाई को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) 906.8 मिलियन डॉलर तक बढ़ी है और यह 400.809.90 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए सबसे ज्यादा योगदान देता है। इस आंकड़े के आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के बढ़ने-घटने का असर पड़ता है।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार 1,345.80 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 24,304.50 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। मार्च 2019 की समाप्ति पर स्वर्ण भंडार 1,233.60 मिलियन डॉलर रहा था, जबकि सालाना आधार पर स्वर्ण भंडार 3,264.90 मिलियन डॉलर है।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में विशेष आहरण अधिकार और प्रारक्षित भंडार की स्थिति में भी कमी आई है। विशेष आहरण अधिकार में 4.7 मिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है और यह आंकड़ा फिलहाल 1,451 मिलियन डॉलर रह गया है। जबकि प्रारक्षित भंडार की स्थिति भी कमजोर हुई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश की  रिजर्व पोजिशन 15.3 मिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 3,346.5 मिलियन डॉलर रह गई  हैं। मार्च 2019 को 360.1 मिलियन डॉलर रहा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *