नई दिल्ली, 06 सितम्बर (हि.स.)। अर्थव्यवस्था में सुस्ती की खबरों के बीच एफडीआई के मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है। चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) देश में 28 फीसदी बढ़कर 16.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
सरकार द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में देश में कुल 12.75 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सेवा के क्षेत्र में 2.80 अरब डॉलर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के क्षेत्र में 2.24 अरब डॉलर, दूरसंचार में 4.22 अरब डॉलर और कारोबार में 1.13 अरब डॉलर का एफडीआई आया।