फरीदाबाद, 29 जून (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार दोपहर बाद दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। इसकी पुष्टि फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने की है। उन्होंने इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी हत्थे नहीं चढ़ा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यहां इस बात की चर्चा है कि विकास की हत्या के पीछे गुरुग्राम के गैंगस्टर कौशल का हाथ है। उसने विकास से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। रकम न मिलने पर गैंगस्टर ने विकास को मौत के घाट उतरवा दिया। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कौशल विदेश में है। कौशल मोबाइल रिकॉर्डिड संदेश में यह बात मान भी रहा है। इस संदेश को ऐसे लोगों के पास भेजा गया है, जिन्होंने अभी तक रंगदारी नहीं दी है।
कहा तो यहां तक जा रहा है गैंगस्टर ने कांग्रेस के एक प्रभावी विधायक के खासमखास शराब ठेकेदार से चार करोड़ रुपये और बल्लभगढ़ के एक शराब ठेकेदार से 10 करोड़ रुपये मांगे थे। कौशल ने यह संदेश शहर के चार लोगों को भेजा है।
कौशल ने इन पर दबाव बनाया है कि एक करोड़ रुपये नहीं देने पर विकास को टपका दिया गया है। अब तुम्हारा क्या होगा, यह समझ लेना।कहा जा रहा है कि गैंगस्टर कौशल फरीदाबाद में अपना रुतबा जमाना चाहता है। इसलिए उसने विकास चौधरी को अपना निशाना बनाया। वह कौशल से इसलिए भी खफा था कि उसने खुद तो रंगदारी दी नहीं, उलटे बाकी लोगों को भी रंगदानी देने से मना किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस संदेश की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। उल्लेखनीय है कि 27 जून की सुबह करीब नौ बजे विकास चौधरी को गोलियों से भून दिया गया था।