फर्रुखाबाद, 05 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले दंपत्ति के मारे जाने के बाद बरामद हुए मोबाइल से मिली कॉल डिटेल के बाद कई सफेदपोश नेता भी जांच के घेरे में आ गए हैं। पुलिस उसके मोबाइल से बरामद फोन नंबरों की सीडी बनाकर जांच कर रही है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करथिया में सुभाष बाथम ने पिछले गुरुवार को अपने घर में बच्ची के जन्म दिन का बहाना बनाकर 23 बच्चों को बुलाया और सभी को बंधक बना लिया था। उसकी इन बच्चों को बम से उड़ाने की योजना थी। जब मौके पर मोहम्मदाबाद के कोतवाल राकेश कुमार तथा दो अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो शातिर ने बम विस्फोट करके इन्हें घायल कर दिया था। बाद में आईजी मोहित अग्रवाल ने 11 घंटे तक ऑपरेशन मासूम चलाकर सभी बच्चों को मुक्त करा लिया। इस दौरान सुभाष बाथम पुलिस की गोली से मारा गया और उसकी पत्नी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला।
दूसरे दिन पुलिस ने जब उसके कमरे की तलाशी ली तो उसके बिस्तर के नीचे एक मोबाइल गोल्डन कलर का मिला। इसकी कॉल डिटेल की जांच में पता चला कि उसने घटना को अंजाम देने से पहले उसने कई सफेदपोश नेताओं से बात की थी। पुलिस ने इस मामले की सीडी बनाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि उसके मोबाइल की कॉल डिटेल से कई बड़े राज खुलने वाले हैं। उसने कई सफेदपोश नेताओं से घटना को अजाम देने से पहले बातचीत की थी जिनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें कई दिग्गज कानून के शिकंजे में आ रहे हैं।