बागपत में 40 दिनों से चल रहे किसानों के धरने को पुलिस ने कराया समाप्त,रात्रि में कार्रवाई

0

बागपत, 28 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस से इनपुट मिलने के बाद बागपत पुलिस ने किसानों के धरने को बुधवार रात्रि समाप्त करा दिया है। ऐसे किसान नेताओं की लिस्ट भी तैयार कर ली गयी है जो दिल्ली हिंसा में शामिल रहे हैं। खुफिया विभाग की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और बड़ी कारवाई की तैयारी में है।
बुधवार रात्रि करीब 11.30 बजे पुलिस किसानों के धरने पर पहुंची और किसानों को वहां से हटने के लिए कहा। जिसके बाद कुछ किसान अपना सामान समेटने लगे और कुछ ने विरोध किया तो पुलिस ने बल प्रयोग की चेतावनी दी, जिसके बाद किसान अपना समान लेकर भाग निकले। रात्रि के समय पुलिस द्वारा की गयी इस कारवाई को लेकर किसान नेता भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। अधिकांश नेताओं के मोबाइल फोन बंद हैं।
एडीएम अमित कुमार का कहना है। नेशनल हाईवे 709बी पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर किसानों को वहां से हटाया गया है। एनएचआई द्वारा किसानों को हटाने के लिए पत्र लिखा गया था। सभी को शांतिपूर्वक घर भेज दिया गया है। वहीं, एसपी अभिषेक सिंह कहना है कि दिल्ली में हुए उपद्रव में बागपत के किसान भी शामिल थे जिसका इनपुट दिल्ली पुलिस से मिला है। दिल्ली पुलिस ने बागपत पुलिस से सूचना साझा की है जिसके बाद खुफिया विभाग से जांच करायी जा रही है। दोषियों  के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *