पंजाब में गन्ना किसानों का रेलवे ट्रैक पर हल्ला बोल, 200 किसान हिरासत में

0

अमृतसर-दिल्ली रेल लाइन पर बैठे किसान, एक दर्जन गाड़ियां बाधितपंजाब सरकार पर वादों से पलटने का लगाया आरोप



चंडीगढ़, 03 दिसम्बर (हि.स.)। पंजाब सरकार पर वादों से पलटने का आरोप लगाते हुए हजारों किसानों ने मंगलवार सुबह रेलवे लाइनों पर हल्ला बोल दिया। जिला प्रशासन को चकमा देते हुए किसान अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर एवं फिरोजपुर में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। पुलिस ने जहां किसानों की धरपकड़ शुरू कर दी है वहीं किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है।
पंजाब के किसान संगठन लंबे समय से राज्य सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि आज भी हजारों किसानों का चीनी मिलों की तरफ बकाया है। चालू सीजन में चीनी मिल मालिक न तो गन्ना खरीद रहे हैं और न ही पुराना बकाया दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि पंजाब सरकार की ओर से पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन पराली के मुद्दे पर किसानों की कोई मदद नहीं की जा रही है।
किसानों के अनुसार वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ सितम्बर माह के दौरान बैठक कर चुके हैं। इसमें उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए थे लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने आज से आंदोलन शुरू कर दिया। गुस्साए किसान मंगलवार सुबह अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर एवं फिरोजपुर में कई स्थानों पर बैठ गए। इससे बहुत सी रेलगाड़ियां बाधित हाे गईं। प्रशासन ने अमृतसर, नंगल और लुधियाना समेत रेलवे स्टेशनों पर कई गाड़ियों काे राेक दिया। कईयों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए। इसी दौरान पुलिस ने पंजाब के विभिन्न स्थानों से दो सौ किसानों को हिरासत में ले लिया है। प्रशासन के प्रयासों के बावजूद किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *