खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया को रोहित शेट्टी नहीं ये फेमस कोरियोग्राफर करेगी होस्ट

0

खतरों के खिलाड़ी 10 का फिनाले इस वीक कलर्स पर टेलिकास्ट किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन की शूटिंग भी शुरू कर दी हैं। शो के नए सीजन को खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के नाम से शुरू किया जाएगा। पहले इस शो का नाम खतरों के खिलाड़ी रीलोडेड रखा गया था। इस बार शो की शूटिंग इंडिया में ही हो रही है, इसलिए शो का नाम खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया रख दिया गया है।

इस शो में खतरों के खिलाड़ी के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके कंटेस्टेंट नजर आएंगे। शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि शो को इस बार रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर नहीं आएंगे। खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के शुरू के दो एपिसोड्स को कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान होस्ट करती नजर आएंगी। इसका खुलासा उस समय हुआ जब कलर्स के ट्विटर हैंडल ने फराह खान की फोटो पर कमेंट किया। कलर्स ने कमेंट करते हुए फराह से पूछा कि सुबह-सुबह कहां। कलर्स के इस कमेंट पर फराह ने कहा कि आप लोगों को तो पता होना चाहिए कलर्स। इसके बाद कलर्स की तरफ से कमेंट में कहा गया कि डर तो नहीं लग रहा ना। इस पर फराह ने जवाब देते हुए कहा-डरना क्या, अब तो डेयरिंग करवानी है,क्यों?

अब फराह और कलर्स चैनल के बीच हुई इस बातचीत से साफ है कि वो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को होस्ट कर रही हैं। वहीं एक्टर जय भानुशाली ने भी फराह खान की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे पता है कि आप कहां जा रही हैं। दरअसल रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है जिस वजह से फराह खान शुरू के कुछ एपिसोड्स को होस्ट करने वाली हैं।

बता दें, एक्टर जय भानुशाली भी खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया का हिस्सा हैं। जय भानुशाली के अलावा रित्विक धनजानी, करण वाही, करण पटेल, निया शर्मा, अली गोनी का नाम भी खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के लिए सामने आ रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *