फैंटेसी गेम्स माई टीम-11 ने लॉन्च किया क्विज कॉन्टेस्ट

0

जयपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। भारत के प्रमुख फैंटेसी गेम्स प्लेटफार्मों में से एक माई टीम 11 ने अपने 15 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता के लिए सोमवार को माई टीम-11 क्विज का शुभारंभ किया है। यह क्विज माई टीम-11 ऐप पर ही खेला जाएगा, जिसमें प्रश्न प्रतिभागियों के खेल ज्ञान के परीक्षण पर आधारित होगा। क्विज कॉन्टेस्ट में प्रतिदिन एक-एक घंटे के अंतर पर कुल दस प्रश्न पूछे जाएंगे। विजेताओं को वास्तविक नकद राशी जीतने का मौका मिलेगा।
क्विज लॉन्चिंग के बारे में माई टीम-11 के सह-संस्थाप एवं मुख्य संचालन अधिकारी संजीत सिहाग ने कहा, “हमारे उपयोगकर्ता उत्साही खेल प्रेमी हैं जिन्हें अपने खेल के बारे में उच्च तकनीकी समझ और ज्ञान है। ऐसे समय में जब कोविड-19 की वजह से लाइव खेलों को वैश्विक स्तर पर निलंबित है, तो हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम उन्हें अपने साथ जोड़े रखें और उसके लिए पर्याप्त कारण प्रदान करें और खेल प्रश्नोत्तरी उनके लिए सही विकल्प होगा।”
संजीत सिहाग ने कहा कि इस प्रकार के क्विज़िंग कई लोगों के लिए एक जुनून है। इसमें न सिर्फ उत्साही फैंटेसी गेमर्स दिलचस्पी लेंगे बल्कि देशभर का एक बड़ा खेल-प्रेमी वर्ग भी इसके प्रति आकर्षित होगा। उन्होंने कहा कि क्विज़ के लिए माई टीम-11 के नये और पुराने यूजर एकाउंट से एक्सेस किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि माई टीम-11 पहले से ही क्रिकेट, कबड्डी,  वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल और हॉकी जैसे छह प्रमुख फैंटेसी खेलों के मुख्य मंच है। बीते फरवरी माह में एक बहु-खेल एग्रीगेटर – स्पोर्ट्स टाइगर को लॉन्च करने के बाद इस ब्रांड ने इस बार क्विज़ कॉन्टेस्ट को लॉन्च किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *