मोतिहारी का एक परिवार दिल्ली से तीन रिक्शे पर निकला घर के लिए
पटना/ मोतिहारीः 26 मार्च (हि स): मोतिहारी जिले के हरेंद्र महतो अपने पूरे परिवार को लेकर दिल्ली से मोतिहारी के लिए चल पड़े हैं। तीन रिक्शों पर अपने परिवार के सदस्यों और सामान को लादकर रवाना हो गये हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लॉक डाउन का दूसरा दिन है। लॉक डाउन की वजह परदेस में काम कर रहे गरीबों-मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रोजी-रोटी के लिए घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने वाले हजारों मजदूरों के सामने विकट घड़ी सामने है। दिल्ली की सड़कों पर रह नहीं सकते और घऱ लौटने के लिए कोई साधन नहीं है। मरता क्या न करता, जैसे तैसे घऱ वापसी के लिए लोग चल पड़े हैं। कोई रिक्शे से चला है तो कोई पैदल ही जयपुर से बिहार के लिए चल पड़ा है। दरअसल गए थे इसी माह में कोल्ड स्टोरेज में काम करने के लिए जयपुर मगर कोरोना की वजह से मात्र 2 हजार रुपए देकर छोड़ दिया गया। नतीजा यह रहा कि भूख से बिलबिलाते लोग अपने गंतव्य की तरह पैदल ही निकल गए हैं।