सीबीएसई 9वीं और 11वीं के फेल छात्रों को देगा दोबारा परीक्षा का मौका

0

नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना संकट के मद्देनजर 9वीं और 11वीं कक्षा के फेल छात्रों को स्कूल-आधारित परीक्षा में उपस्थित होने का एक और अवसर देने की घोषणा की है।
सीबीएसई कंट्रोलर सनम भारद्वाज ने बुधवार को कहा, “स्कूल 9वीं और 11वीं कक्षा के असफल छात्रों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था केवल मौजदा सत्र के लिए ही है। बोर्ड ने यह फैसला कोरोना संकट के मद्देनजर छात्रों में तनाव के मद्देनजर लिया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा कि सभी सीबीएससी स्कूलों को निर्देशित किया जा रहा है कि 9वीं एवं 11वीं में जो बच्चे अनुत्तीर्ण हो गए हैं, ऐसे सभी बच्चों को ऑनलाइन, ऑफलाइन और इनोवेटिव तरीके से टेस्ट लेने का एक अवसर प्रदान करें।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *