दुबई, 21 सितम्बर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस की शनिवार को ब्रिटिश एयरवेज की देरी के कारण दुबई से भारत की फ्लाइट छूट गई।
डु प्लेसिस ने फ्लाइट छूटने की जानकारी ट्वीटर पर देते हुए लिखा, “आखिरकार चार घंटे की देरी के बाद दुबई की फ्लाइट में बैठ गया हूं। अब मैं अपनी भारत के लिए अगली फ्लाइट नहीं पकड़ पाऊंगा, क्योंकि उसे उड़ान भरने में सिर्फ 10 घंटे बचे हैं।”
इसके अलावा ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट में डुप्लेसिस का बैट और क्रिकेट किट बैग भी रह गया।
इसके बाद डु प्लेसिस ने एक और ट्वीट किया, “जब भी जीवन में मुश्किलें आएं तो उनका भी लाभ उठाएं। मेरा क्रिकेट बैग नहीं आया है। दरअसल इस बारे में मैं स्माइल कर सकता हूं, लेकिन वाह ब्रिटिश एयरवेज मेरे सबसे घटिया फ्लाइट अनुभव के लिए जिसमें मेरे साथ सब गलत हुआ। अब मैं आशा कर रहा हूं किमेरे बैट वापस आ जाएं।”
उल्लेखनीय है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था। श्रृंखला का आखिरी मैच बेंगलुरु में रविवार को होना है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरूआत 02 अक्टूबर से हो रही है।