कोरोनावायरस के डर के कारण फ्रांस के अस्पताल से लगभग 2000 फेस मास्क चोरी

0

मार्सिले, 04 मार्च (हि.स.)। घातक कोरानावायरस के तेजी से फैलने के कारण लोगों में डर इस कदर बढ़ गया है कि फ्रांस के एक अस्पताल से लगभग 2000 फेस मास्क चोरी कर लिए गए।

मार्सिले में स्थित अस्पताल के प्रशासन ने बताया कि मास्क वहां से चोरी किए गए जहां पर केवल स्टाफ के सदस्यों और जिन मरीजों की सर्जरी की गई है उन्हें जाने की अनुमति है। अस्पताल प्रशासन ने दोषियों के पता लगाने के लिए आंतरिक तौर पर जांच शुरू कर दी है।

साथ ही उन्होंने बताया कि हालांकि ऑपरेशन करने के लिए मास्क पर्याप्त मात्रा में है लेकिन एहतियात के तौर पर पहले ही सैनिटाइजर जेल और मास्क का स्टॉक स्टोर करके रखा गया थी जिससे इसकी कमी ना हो।

उल्लेखनीय है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने घोषणा की थी कि अब प्रशासन को फेस मास्क की जरूरत पड़ेगी तो पहले से ही इसे स्टॉक में रखें। उन्होंने कहा था कि यह मास्क कोरोनावायरस से पीड़ित और स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए रखे गए हैं। फ्रांस में अभी तक कोरानावायरस से 4 लोगों की मौत हो गई है और 204 मामलों का पुष्टि हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *