एफए कप का खिताब लीसेस्टर सिटी ने पहली बार जीता , फाइनल में चेल्सी को हराया
लंदन, 16 मई (हि.स.)। लीसेस्टर सिटी ने शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेल्सी को 1-0 से हराकर पहली बार एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
लीसेस्टर सिटी की जीत के हीरो थे टायलेमैंस, जिन्होंने दूसरे हाफ में बेहतरीन गोल कर चार बार की उपविजेता लीसेस्टर सिटी के लगभग 137 वर्षों के इंतजार को खत्म कर दिया।
1949, 1961, 1963 और 1969 की फाइनलिस्ट, लीसेस्टर सिटी ने खिताबी मुकाबले से पहले स्टोक सिटी, ब्रेंटफोर्ड, ब्राइटन एंड होव एल्बियन, मैनचेस्टर यूनाइटेड और साउथेम्प्टन को हराया।
दोनों टीमों ने पहले हाफ में कड़ी मेहनत की लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दूसरे हाफ में, टायलेमैन्स ने 63वें मिनट में गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस गोल के साथ ही टायलेमैंस 1963 में पाइलड्राइवर के बाद एफए कप फाइनल में गोल करने वाले पहला फॉक्स खिलाड़ी बन गए। दोनों टीमें मंगलवार को प्रीमियर लीग मैच में एक बार फिर आमने-सामने होंगी।