नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विधिवत शामिल हो गए। उनका भाजपा में शामिल होना केवल औपचारिकता भर था। संसद भवन स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयशंकर को प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
पूर्व विदेश सचिव रहे जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें विदेश मंत्रालय का दायित्व सौंपकर सभी को चौंका दिया था। उस वक्त वह भाजपा के सदस्य भी नहीं थे। जयशंकर अभी संसद के दोनों सदनों में से किसी के भी सदस्य नहीं हैं। इससे पहले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज के पास विदेश मंत्रालय का दायित्व था। सुषमा स्वराज ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।
फिलहाल, देश के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिकारों में से शामिल एक के. सुब्रह्मण्यम के बेटे एस जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी माना जाता है।